लखनऊ : एनसीईआरटी किताबों के कवर पर बेची जा रहीं गाइडें, जेडी और डीआईओएस ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजी रिपोर्ट
एनबीटी, लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को शासन के निर्देश पर अमीनाबाद स्थित किताबों की दो दुकानों पर छापा मारा। यहां एनसीईआरटी की किताबों के कवर लगी गाइडें मिलीं। जांच टीम ने कुछ विषयों की गाइडें अपने कब्जे में ले लीं। साथ ही इसकी रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेज दी है।
यूपी बोर्ड ने वर्तमान सत्र से अपने यहां एनसीईआरटी का सिलेबस लागू किया है। अमीनाबाद में एनसीईआरटी की किताबों का कवर गाइडों में लगाकर बेचे जाने की शिकायत विभाग को मिली थी। शासन के निर्देश पर बुधवार शाम जेडी सुरेंद्र तिवारी, डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी दिनेश कुमार सहित 14 सदस्यीय टीम ने दो दुकानों पर छापा मारा।
तिवारी ने बताया कि शीतल बुक डिपो और पुस्तक वाटिका में छापेमारी के समय विज्ञान, केमेस्ट्री, हिन्दी, अंग्रेजी सहित कई विषयों की गाइडें मिलीं। इसमें एनसीईआरटी की किताबों के कवर लगे थे। इस कवर पर राजीव क्वेश्चयन बैंक लिखा था। एनसीईआरटी की जो किताबें 100 रुपए में मिलती हैं, गाइड में उसका कवर लगाकर 250 से 300 रुपये में बेंचने की बात सामने आई। इसकी रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजी जा रही है। जो भी निर्देश आएंगे उसपर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
🔴 अमीनाबाद की दो दुकानों पर छापेमारी, गाइडें ली गईं कब्जे में
🔵 एनसीईआरटी किताबों के कवर पर बेची जा रहीं गाइडें
🌕 गाइड में एनसीईआरटी का कवर लगाकर 250 से 300 रुपये में बेचने की बात आई सामने।
अप्रैल में ही निर्देश दिए थे कि कोई भी किताबों के साथ गाइड नहीं बेचेगा। शासन के निर्देश पर टीम के साथ जांच करवाई गई। जिसमें किताबों के कवर गाइड पर लगे मिले। यह गलत है। इस संबंध में जेडी अपनी रिपोर्ट बोर्ड को भेज रहे हैं। - डॉ. मुकेश कुमार सिंह, डीआईओएस