कोषागार में ई-कुबेर प्रणाली का शुभारंभ
जनपद में ई-कुबेर प्रणाली लागू हो गई है। इसका शुभारम्भ वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज ने गुरुवार को कोषागार में जनरेट बिल को कंप्यूटर पर पारित करने के साथ किया। अब इसके तहत ही विभाग अपना बिल जेनरेट व प्रस्तुत करेंगे...
देवरिया : जनपद में ई-कुबेर प्रणाली लागू हो गई है। इसका शुभारम्भ वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज ने गुरुवार को कोषागार में जनरेट बिल को कंप्यूटर पर पारित करने के साथ किया। अब इसके तहत ही विभाग अपना बिल जेनरेट व प्रस्तुत करेंगे।
कोषाधिकारी ने कहा कि इस प्रणाली के लागू होने से भुगतान की प्रक्रिया सरल होगी तथा नियामक संस्था आरबीआई के द्वारा भुगतान की कार्रवाई सीधे संपन्न होगी। इस दौरान सहायक लेखाधिकारी नंदलाल चैरसिया, राहुल चौधरी, बृजेंद्र कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।
------------------------------------
वाहनों के किराए का चेक उपलब्ध
देवरिया: अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व/प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय सीताराम गुप्त ने बताया है कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 में प्रयुक्त भारी वाहनों के किराये का चेक तैयार हो गया है।