महराजगंज : फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक की सेवा समाप्त, वेतन से रिकवरी कराने की जिम्मेदारी परतावल ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी
जागरण संवाददाता, महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने परतावल ब्लाक के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय परतावल-प्रथम में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षक कृष्णकांत सिंह की सेवा समाप्त कर दी और श्यामदेउरवा थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सेवा काल के दौरान कृष्णकांत सिंह को दिए गए वेतन की रिकवरी भी कराई जाएगी। वेतन से रिकवरी कराने की जिम्मेदारी परतावल ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है। सेवामुक्त शिक्षक को अब तक आहरित वेतन मय ब्याज वापस करना होगा।
उन्होंने बताया कि फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले एक दर्जन शिक्षकों के खिलाफ जांच जारी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कूट रचित दस्तावेज के बल पर नौकरी करने वालों को सेवा से मुक्त किया जाएगा और केस दर्ज करा कर गिरफ्तारी भी कराई जाएगी।