हैंडवाश दिवस मनाने की तैयारी में जुटा महकमा
विश्व हैंडवास दिवस (15 अक्टूबर) को मनाने की तैयारी में बेसिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक व बच्चे जी-जान से जुटे हुए हैं।...
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : विश्व हैंडवाश दिवस (15 अक्टूबर) को मनाने की तैयारी में परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक व बच्चे जी-जान से जुटे हुए हैं। कहीं गुल्लक बैंक तैयार कर हाथ धुलाई के लिए साबुन इकट्ठा करने का कार्य चल रहा है तो कहीं बच्चों को निबंध, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं के जरिए जागरूक किया जा रहा है।
बच्चों में शुरुआती दौर से साफ - सफाई रखने, शौच के बाद व भोजन के पहले अनिवार्य रूप से हाथ धोने की आदत डालने के लिए जागरूकता अभियान चल रहा है। विश्व हैंडवाश दिवस के मौके पर प्रत्येक विद्यालय में सामूहिक रूप से सभी बच्चो का हाथ धुलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय चितईपुर, ज्ञानपुर में बाल संसद के पदाधिकारियों व अन्य बच्चों ने साबुन इकट्ठा किया तो स्वच्छता का संदेश भी दिया। इस दौरान करीब 80 साबुन जुटाए गए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक अर¨बद कुमार पाल सहित अन्य शिक्षक थे। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय पूरेशम्भू, औराई में जागरूकता अभियान चलाकर 23 साबुन जमा किए गए। प्राथमिक विद्यालय लसमणिया में बच्चों ने साबुन जुटाए और भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मो. इम्तियाज अहमद सहित अन्य शिक्षक थे।