अमेठी : सेवा समाप्ति के नोटिस पर तीन शिक्षकों ने रखे अपने पक्ष, दो नहीं पहुंचे
हिन्दुस्तान टीम,अमेठी।16448 शिक्षक भर्ती में डिग्री फर्जी पाए जाने के बाद पांच शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया था। उनमें से तीन शिक्षक बेसिक शिक्षाधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए प्रस्तुत हुए। वहीं दो शिक्षक कार्यालय नहीं आए। बीएसए ने पक्ष रखने वाले शिक्षकों के अभिलेखों की जांच फिर से कराने के निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षाधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने पांच शिक्षकों के अभिलेख सत्यापन के दौरान फर्जी पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किया था। जिनमें से तीन शिक्षक सरोज कुमारी, गीतांजलि व मुकेश कुमार अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित हुए। उन्होंने अपने मूल अभिलेखों को सही बताते हुए फिर से जांच कराने की मांग की। जिस पर बेसिक शिक्षाधिकारी ने अभिलेखों का क्रास वेरीफिकेशन कराने को कहा है। वहीं दो अन्य शिक्षकों के उपस्थित न होने पर उन्हें एक और नोटिस देकर उनकी सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
बीएसए ने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों को बर्खास्त कर उन पर एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी