कांधनी स्कूल ने जीती खो-खो प्रतियोगिता
जासं, इटावा : विकास खंड बढ़पुरा के लुहन्ना संकुल की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर में आयोजित किया गया। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में कांधनी और बालिका वर्ग में जुहाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि खो-खो में कांधनी ने दोनों वर्गों में विजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में डूंगरी और बालक वर्ग में कांधनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 50 मी. में करन, 100 मी. में मोहित, 200 मी. में सुभाष तीनों कांधनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मी. में विकास जुहाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में नितिन विक्रमपुर ने, बालिका वर्ग में 50 मी. शिवानी कांधनी, 100 मी. में पप्पी जुहाना, 200 मी. में अन्नू कांधनी, 400 मी. में कीर्ति, लंबी कूद में श्रष्टि विक्रमपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर एथलेटिक्स बालक वर्ग में 100 मी. में दीपक कांधनी, 200 मी. में आशीष कांधनी, 400 मी. में किशन सारंगपुरा, लंबी कूद में सागर सांरगपुरा ने, बालिका वर्ग 100 मी. में उजाला व 200 मी. में प्राची विचारपुरा, 400 मी. व 600 मी. में राखी डूंगरी और लंबी कूद में खुशबू सांरगपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन अजय पाल ¨सह यादव ब्लाक व्यायाम शिक्षक बढ़पुरा द्वारा संचालित किया गया। अमित यादव, वेदप्रकाश नृपेन्द्र चतुर्वेदी और संकुल प्रभारी अजय प्रताप ¨सह का सहयोग रहा।