इलाहाबाद : टीईटी आठवें दिन भी सर्वर डाउन, अभ्यर्थी परेशान
इलाहाबाद (एसएनबी)। टीईटी के लिए आनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। इसके पंजीकरण की अंतिम तिथि चार अक्टूबर है जबकि शुल्क सहित आवेदन आनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर है लेकिन आठ दिन से सर्वर के ठप होने से लाखों अभ्यर्थीन तो पंजीकरण करा पा रहे हैन ही शुल्क सहित आवेदन पत्र आनलाइन जमा कर पा रहे है।इससे वह परेशान हो गये है।सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुव्रेदी का कहना हैकि वह रविवार को लखनऊ पहुंच गये है।एनआईसी एवं एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों से वार्ता करके सर्वर को तुरंत ठीक करायेंगे और जरुरत पड़ेगी तो आनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन की तिथि वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करके बढ़ायी जायेगी। अभी तक करीब छह लाख अभ्यर्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया है एवं तीन लाख अभ्यर्थियों ने शुल्क सहित आवेदन पत्र जमा किया है। इस बार 15 लाख से अधिक आनलाइन आवेदन आने की संभावना है।उन्होंने बताया कि अधिक आवेदन होने की वजह से सर्वर डाउन हो गया है।ऐसे में एनआईसी से बात करके सर्वर की क्षमता को और बढ़ाया जायेगा। सचिव ने बताया कि बीएड अभ्यर्थियों के प्राथमिक विद्यालयो में शिक्षण के लिए जो मौका दिया गया हैउससे भी आवेदन करने वाली की संख्या में तेजी से बढोत्तरी हो रही है।इस बार संभावना है कि टीईटी के लिए 15 लाख से अधिक आवेदन करने वालों की संख्या होगी। उधर, युवा मंच सहित अन्य प्रतियोगी छात्र संगठनों ने सर्वर को तुरंत ठीक किये जाने एवं टीईटी के पंजीकरण की तिथि को बढ़वाने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज, इलाहाबाद पर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि टीईटी के लिए जब आवेदन करने वालों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होना तय था तो सर्वर की भी क्षमता को बढ़ाया जाना चाहिए था इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार है।