स्कूलों में मनाया हैंड वाश दिवस
मंडी धनौरा : नौरेक्स फाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व हैंड वाश दिवस के मौके पर स्कूलों में कार्यक्रम कर बच्चों को साफ सफाई के महत्व से रूबरू कराया गया। ग्रामीणों को भी जागरूक किया गया।
विश्व हैंड वाश डे पर फाउंडेशन द्वारा ब्लू बर्डस इंटरनेशनल स्कूल, प्राइमरी पाठशाला लिसड़ी, जूनियर हाईस्कूल नवाबपुरा, प्राथमिक विद्यालय शेरपुर व ग्राम मलेशिया में कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को हाथों धोने से होने वाले फायदों को गिनाया गया। यहां वक्ताओं ने कहा कि हाथ धोने से कई तरह के संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है। हमें खाना खाने से पूर्व अपने हाथों को अच्छी तरह साफ करने चाहिए। साथ ही साफ सफाई के महत्व से बच्चों को रूबरू कराया गया।
बच्चों को हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया गया। स्वच्छ भारत मिशन की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर शशांक अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, ललित कुमार, अश्वनी कुमार आदि मौजूद थे।