प्रधानाध्यापक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, पिटाई
संवाद सूत्र, असोथर (फतेहपुर) : कुसुंभी गांव में जूनियर हाईस्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक पर क...
संवाद सूत्र, असोथर (फतेहपुर) : कुसुंभी गांव में जूनियर हाईस्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक पर कक्षा छह की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पहुंचे परिजन ने स्कूल मे प्रधानाध्यापक की पिटाई की और एससीएसटी और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।
शहर क्षेत्र के पटेलनगर निवासी राजीव मिश्रा असोथर थाने के कुसुंभी गांव में जूनियर हाईस्कूल में इंचार्ज प्रधानाध्यापक हैं। गुरुवार सुबह वह स्कूल में बच्चों को जूता-मोजा वितरण कर रहे थे। बताते हैं कि किसी छात्रा के जूते छोटे तो किसी के बड़े हो गए थे। कक्षा छह में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा ने प्रधानाध्यापक से जूता बदलने को कहा। इस पर प्रधानाध्यापक ने उसे आफिस बुलाया। छात्रा का आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने उससे छेड़छाड़ कर दी। छात्रा की शिकायत पर परिजन ने विद्यालय आकर आरोपित की पिटाई कर दी। अन्य शिक्षकों ने किसी तरह मामला शांत कराया। बाद में पीड़िता के परिजन ने मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर आरोपित का कहना है कि उन्हें गांव की रंजिश की वजह से फंसाया जा रहा है। बेसिक शिक्षाअधिकारी शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि आरोपित इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजीव मिश्र को निलंबित कर दिया है।