दिल्ली के सरकारी स्कूल में छात्र ने लोहे की रॉड से टीचर को पीटा
दक्षिणी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने लोहे की रॉड से टीचर पर ही हमला कर दिया.
दक्षिणी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने लोहे की रॉड से टीचर पर ही हमला कर दिया. शनिवार को क्लासरूम में ही जब टीचर ने छात्र के बैग की तलाशी ली तो उसमें से लोहे की रॉड बरामद हुई. जब टीचर ने उसे ज़ब्त करने की कोशिश की तो छात्र ने उसी रॉड से टीचर पर हमला कर दिया. टीचर को घायल कर छात्र स्कूल की बाउंड्री फांदकर फरार हो गया.
डीसीपी साउथ विजय कुमार के मुताबिक छात्र का व्यवहार स्कूल में पहले भी हिंसात्मक बताया गया है. स्कूल में छात्र करीब 16 साल का है जो कि छानबीन में गलत पाई गई है. दरअसल ये छात्र अपने स्कूल बैग में केवल एक कॉपी और एक लोहे की रॉड लेकर आया था.
टीचर ने जब उसके बैंग की तलाशी ली और लोहे की रॉड देख उस रॉड को अपने कब्जे में लेने लगा और बच्चे के घरवालों को जानकारी देने पर तभी उसने टीचर को उसी रॉड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. फिलहाल छात्र की तलाश जारी है.