महराजगंज : बीआरसी में उपलब्ध कराएं सामग्रियों के वितरण की स्थिति, बीईओ के निरीक्षण में गायब मिले गुरु जी
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिले के सभी संकुल प्रभारी संबंधित संकुल क्षेत्र में पढ़ने वाले परिषदीय विद्यालयों में वितरित हुए ड्रेस, बैग, किताब व जूता-मोजा के विवरण को शनिवार को संबंधित ब्लाक संसाधन केंद्र में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
यह बातें शुक्रवार को सदर बीआरसी में आयोजित संकुल प्रभारियों की में खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल ने कही। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक निर्धारित समयसीमा में विद्यालय पहुंचे। अवकाश पर रहने की स्थिति में शिक्षक प्रधानाचार्य को तथा प्रधानाचार्य संकुल प्रभारी को अवगत कराएं। इस दौरान रेयाज अहमद खां, राजेंद्र वर्मा, शशिबाला पटेल, जयशंकर प्रसाद, बृजेंद्र मिश्र, टीएन गोपाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बीईओ के निरीक्षण में गायब मिले गुरु जी: खंड शिक्षा अधिकारी ने घुघली ब्लाक के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय प्यास के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक सुनील प्रथम पाली में हस्ताक्षर बना गायब मिले। निरीक्षण में 68 के सापेक्ष 36 बच्चे उपस्थित मिले। एमडीएम बनता मिला।
🔵 बीईओ ने कर संकुल प्रभारियों को दिया निर्देश
🔴 अवकाश की स्थिति में समय से सूचना उपलब्ध कराएं जिम्मेदार