लौह पुरुष की जयंती पर निकलेगी प्रभात फेरी व रैली
महराजगंज : प्रदेश सरकार के निर्देश पर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के...
महराजगंज : प्रदेश सरकार के निर्देश पर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। जिले के सभी विद्यालयों में बच्चों को शपथ दिलाई जाएगी। प्राथमिक स्कूलों के बच्चे प्रभात फेरी और माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी रैली निकालेंगे। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सोमवार को आयोजित बैठक में दी। बीएसए ने 31 अक्टूबर को आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने की जिम्मेदारी जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों, बीआरसी समन्वयकों व एनपीआरसी प्रभारी को सौंपी। कहा कि प्रभात फेरी व रैली के आयोजन के दौरान देश भक्ति के गीतों का गायन कराया जाए। विद्याíथयों के हाथों में सरदार पटेल के जीवन, राष्ट्रीय एकता व अखंडता को प्रेरित करने वाले स्लोगन लिखी तख्तियां दी जाएं। सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर सभी विद्यालयों में भाषण व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाए। विचार गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराएं जाएं और मेधावी विद्याíथयों को पुरस्कृत किया जाए। कार्यक्रमों में अभिभावकों संग क्षेत्रीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।