बच्चों को टीका लगवाएं, जान बचाएं
महराजगंज: खसरा-रुबेला एक व्यक्ति के खांसने या छींकने से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यानि यह बीमारी ह...
महराजगंज: खसरा-रुबेला एक व्यक्ति के खांसने या छींकने से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यानि यह बीमारी हवा में काफी तेजी से फैलाती है। इससे बचाव का मुख्य उपाय स्वच्छता एवं टीकाकरण ही है। टीकाकरण के कार्य में शिक्षक भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से बच्चों को टीका लगवाकर उनकी जान बचाने में सहायक बनें। यह बातें मुख्य चिकित्साधिकारी सीएचसी बनकटी डा. हीरा लाल ने कही। वे मंगलवार को बीआरसी पर खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा विद्यार्थियों को बताएं कि टीकाकरण के पहले अपना नाश्ता कर लें। खाली पेट न रहें। प्रत्येक बच्चों को टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक अपनी निगरानी में रखें। स्कूल में खसरा-रुबेला से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन करें। खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार ने कहा कि अभियान 26 नवंबर से चलाया जाएगा। संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक हर हाल में उपस्थित रहकर इसे सफल बनाएं। इसमें शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। अभिभावकों के साथ बैठक कर टीकाकरण के महत्व को बताएं और अधिक से अधिक से बच्चों को टीका लगवाएं। प्रशिक्षण बीसीपीएम बबिता शर्मा, बीपीएम र¨वद्र कुमार यादव, डब्लूएचओ मानीटर देवेंद्र द्विवेदी, एआरए वीके मल्ल ने खसरा-रुबेला के लक्षण एवं बचाव के प्रति लोगों को जानकारी दी। इस दौरान बृजेश विश्वकर्मा, विजय प्रताप पांडेय, सुशील प्रसाद शाही, प्रेम चंद्र, गो¨वद चौधरी, ¨पकी, मुनीष कुमारी, निलिमा पाठक, ¨बदु देवी आदि प्रधानाध्यापक उपस्थित रहें। बृजमनगंज संवाददाता के अनुसार खसरा रूबेला हेतु प्रशिक्षण बृजमनगंज सीएचसी पर मंडलीय समन्वयक यूनिसेफ डा. परवेज आलम, संतोष श्रीवास्तव जिला समन्वयक की देखरेख में संपन्न हुआ। प्रभारी चिकित्सक सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों का खसरा एवं रूबेला टीकाकरण होना है। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय एएनएम एवं ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। ग्राम सभाओं में इन्हीं के द्वारा अभिभावकों तक जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा। प्रशिक्षण विनय पाठक, अनूप कुमार, चंदन द्विवेदी, नागेंद्र चौरसिया, दीपक ¨सह, सुग्रीव गुप्ता, धनुषधारी चौधरी एवं स्वास्थ्य विभाग के राहुल ¨सह, विनोद कुमार सहित कई प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।