बाराबंकी : एकजुटता कायम रही तो मिलेगी पुरानी पेंशन', बाराबंकी में संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के प्रांतीय अध्यक्ष एसपी तिवारी ने चेतना रथ यात्रा को संबोधित किया।
•एनबीटी, बाराबंकीः पुरानी पेंशन बहाली की मांग के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए राजधानी से सोमवार को निकाला गया चेतना रथ सोमवार की दोपहर नगर के जीआईसी ऑडिटोरियम पहुंचा। यहां पर चेतना रथ का नेतृत्व कर रहे समिति के प्रदेश अध्यक्ष एसपी तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली न होने से कर्मचारियों व शिक्षकों में गुस्सा है। गुस्सा के साथ एकजुटता कायम रही तो सरकार उनकी मांग को मानने के लिए विवश होगी।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय महामंत्री आरके निगम ने कहा कि अगर सरकार ने 2019 के चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो लोकसभा चुनाव की ड्यूटी का बहिष्कार करने पर विचार किया जाएगा। जूनियर हाईस्कूल संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि अब शिक्षक कर्मचारी बगैर पुरानी पेंशन बहाल किए आंदोलन से वापस नहीं आएगा। चाहे आंदोलन राष्ट्रीय स्तर तक करना पड़े। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2005 के बाद भारी संख्या में शिक्षकों की तैनाती दी गई है। यह शिक्षक पूर्ण मनोयोग से समाज की नई पौध तैयार करने में लगे हैं, लेकिन उनका समर्पण तभी कारगर रहेगा जब उनको अपने बुढ़ापे के समय के जीवकोपार्जन के प्रबंध को सरकार सुनिचिश्त करेगी। यहां से चेतना रथ बहराइच जिले के लिए रवाना हो गया। सैकड़ों कर्मचारियों व शिक्षकों ने उसका स्वागत किया। इस दौरान के राकेश सिंह, जुबैर अहमद, विनय सिंह, सुनील शुक्ला, विकास भवन कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष मो.मुस्तफा ने स्वागत किया।