बच्चों ने पढ़ा स्वच्छता अपनाने का पाठ
क्षेत्र बभनी में सोमवार स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।...
संतकबीर नगर : क्षेत्र बभनी में सोमवार स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। एडीओ पंचायत ने बच्चों को स्वच्छता की जानकारी दी। साथ ही बच्चों को हैंडवाश कराते हुए खुले में शौच से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए बीमारियों से सचेत किया।
एडीओ पंचायत रवींद्र ¨सह ने ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मैनहवा, लंगडावर, जीवधरा और बभनी में बच्चों को हैंडवास के साथ साफ -सफाई के बारे जागरूक किया। उन्होंने कहा आप लोग अपने आस पास गंदगी न करें और जिनके घरों में शौचालय है वह खुले में शौच न जाए इससे बीमारी होती है। भोजन करने से पूर्व अच्छी तरह से हाथ धुला जाना जरूरी है।
अगर आप लोग हाथ नहीं धुलेंगे तो हाथों से होकर कीटाणु आपके पेट में पहुंच जाएंगे और आपके अंदर बीमारियां घर
करने लगेंगी।
इस अवसर पर पवन पांडेय, पंचराम, तीर्थ राज मौर्य, रामचंद्र
यादव, रामानंद ¨सह, जितेंद्र कुमार, श्रीराम चौधरी आदि मौजूद रहे।