शिक्षकों ने लगाए सरकार विरोधी नारे
आजमगढ़ : वित्तविहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी शिक्षक सम्मान यात्रा शनिवार को आजमगढ़ पहुंची। जहां शिक्षकों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक परिसर में पहुंचकर शिक्षकों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।...
आजमगढ़ : वित्तविहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी शिक्षक सम्मान यात्रा शनिवार को आजमगढ़ पहुंची, जहां शिक्षकों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक परिसर में पहुंच कर शिक्षकों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
इस दौरान शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि योगी सरकार शिक्षक विरोधी सरकार है। हालत यह है कि पूरे प्रदेश में शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। संजय मिश्रा ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा दिया जाने वाला मानदेय बंद कर इस सरकार ने यह सिद्ध कर दिया कि शिक्षकों के सुख-दुख से इसका कोई सरोकार नहीं है। सरकार मानदेय नहीं देती है तो आगामी चुनाव में शिक्षक भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। शिक्षक दिवस पर सिर मुंडन कराकर सरकार की नीतियों का विरोध करने वाली शिक्षक नेता रेनू मिश्रा ने कहा कि वर्तमान सरकार में शिक्षकों के साथ-साथ महिलाओं का कोई सम्मान नहीं हैं। महिला का आभूषण उसका केश होता है लेकिन सरकार के रवैये से आजिज आकर मुझे सरकार के खिलाफ मुंडन कराना पड़ा। शिक्षकों ने मानदेय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआइओएस प्रतिनिधि सुधा ¨सह (जीजीआइसी प्रधानाचार्या) व तहसीलदार को सौंपा। इस अवसर पर अजय ¨सह, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, अच्युतानंद त्रिपाठी, संजय मिश्रा, रेनू मिश्रा, अशोक राठौर व अंशुमन राय आदि उपस्थित थे।