महराजगंज : निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पांच शिक्षक व लेखाकार
जागरण संवाददाता, महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को फरेंदा व सदर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कस्तूरबा के चार शिक्षकों व एक लेखाकार का मानदेय बाधित किया गया। परिषदीय विद्यालय की भी एक शिक्षिका का वेतन बाधित किया गया है। सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खजुरिया में निरीक्षण के दौरान फुल टाइम टीचर नेहा गौंड़ व कंचन गुप्ता, पार्ट टाइम टीचर नीलम पटेल व साइत्तानूर तथा लेखाकार विनीत मोहन अनुपस्थित मिले।
अनुपस्थित सभी शिक्षकों व लेखकार का एक दिन का मानदेय काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है, साथ ही भविष्य में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजुरिया में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशक देर से विद्यालय पहुंचे जिन्हें समय से विद्यालय पहुंचने का निर्देश दिया गया। विद्यालय की शिक्षिका जूही अनुपस्थित मिली जिनका वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्राथमिक विद्यालय खजुरिया में निवेदिता सिंह चिकित्सावकाश पर एवं प्रज्ञा प्रसूतावकाश पर मिलीं। प्राथमिक विद्यालय महुअवा उर्फ महुई में सभी शिक्षक व शिक्षामित्र उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बरगदवा में निरीक्षण के दौरान शिक्षक लाल बाबू व निदेशचंद गुप्त संयोगी अवकाश पर पाए गए। प्राथमिक विद्यालय भैंसहिया में शिक्षिका कामिनी 15 से 21 अक्टूबर तक आकस्मिक अवकाश पर पाई गईं। प्राथमिक विद्यालय त्रिमुहानी बैरियर टोला में शिक्षिका उषा यादव संयोगी अवकाश पर मिली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय त्रिमुहानी में कार्यरत समस्त शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित मिले।
सदर ब्लाक के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में मिली कमियों पर प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। निरीक्षण में उन्होंने विद्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने, छात्र नामांकन बढ़ाने तथा बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
अनुपस्थित मिले शिक्षकों व कर्मियों का मानदेय बाधित
बीएसए ने सभी से मांगा स्पष्टीकरण