अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश
जागरण संवाददाता, औरैया: शनिवार को जनपद में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष मतदाता पुन...
जागरण संवाददाता, औरैया: शनिवार को जनपद में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया। जनपद में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी ने तिलक इंटर कॉलेज, गोपाल इंटर कॉलेज व नगर पालिका इंटर कॉलेज में बने बूथों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम श्रीकांत मिश्रा को तिलक इंटर कॉलेज में चार फार्म -6, गोपाल इंटर कॉलेज में सत्तर फॉर्म - 6, सैंतीस फॉर्म - 7, बारह फॉर्म - 8 और नगर पालिका इंटर कॉलेज में सत्रह फार्म -6 मिले। तीनों विद्यालयों में दिव्यांग जन के द्वारा एक एक फॉर्म-6 भरा हुआ पाया गया।
जिलाधिकारी ने तिलक इंटर कॉलेज में बीएलओ का कार्य कर रहे पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरोत्तमपुर के अध्यापक गनेश के द्वारा महिला व जनरल अनुपात में अच्छा कार्य करने और नगर पालिका पालिका इंटर कॉलेज के बीएलओ मोहम्मद जावेद को अच्छा कार्य करने पर प्रभारी एडीएम रामजीवन को प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि मतदाता सूची में कोई भी डुप्लीकेसी नहीं होनी चाहिए। कोई भी पात्र दिव्यांग जन और महिला मतदाता बनने से वंचित न रहें। सभी बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को मतदाता बनने हेतु जागरूक करें।