कब चलेंगे परिषदीय विद्यालयों के कंप्यूटर
परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए 20 उच्च प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर भेजा गया है। एक मुख्य सर्वर से तीन की बोर्ड व मानीटर जोड़े जाएंगे। यहां अब बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा में दक्ष करने का कार्य अधूरा है। बेसिक शिक्षा विभाग में कंप्यूटर आने के बाद इसका सत्यापन कराने के बाद उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भेजा गया।...
संतकबीर नगर: परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए 20 उच्च प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर भेजा गया है। एक मुख्य सर्वर से तीन की बोर्ड व मानीटर जोड़े जाएंगे। यहां अब बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा में दक्ष करने का कार्य अधूरा है।
बेसिक शिक्षा विभाग में कंप्यूटर आने के बाद इसका सत्यापन कराने के बाद उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भेजा गया। हर विद्यालय में मुख्य सर्वर के साथ तीन-तीन सेट कंप्यूटर सिस्टम लगाना था। एक साथ तीन सेट चलाकर बच्चों को शिक्षा देने की व्यवस्था अभी पटरी पर नहीं आ सकी है।
जिला समन्वयक प्रशिक्षण एचएन त्रिपाठी ने बताया कि कंप्यूटर दिए गए है शीघ्र ही कक्षाएं भी चलेगी।