महराजगंज : उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रभारी प्रधान अध्यापक जितेन्द्र भारती का है कहना लवकुश वर्मा आए और अमित की शिकायत की हमारे बुलाने के दौरान ही पीछे से आकर अमित को लगे पीटना, छात्र हुआ घायल ।
जासं, आनंदनगर, महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत खालिकगढ़ के टोला सोनराडीह निवासिनी सुखराजी ने गांव के प्राथमिक विद्यालय पर नियुक्त शिक्षक लवकुश वर्मा पर आरोप लगाया कि मेरा 12 वर्षीय पुत्र अमित जिगिनहवा टोले पर स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ता है। बुद्धवार को रात्रि में मेरे लड़के व शिक्षक वर्मा से मोबाईल पर कुछ कहा सुनी हुआ था जिससे नाराज होकर शिक्षक ने विद्यालय पर जाकर मेरे पुत्र की पिटाई कर दिया जिससे पुत्र घायल हो गया ।
सूचना मिलने के बाद सौ नंबर सूचना दिया। मौके पर पुलिस समेत गांव के लोग एकत्र हो गए। वर्मा लड़के की ईलाज कराने की बात कहकर फरार हो गए। आरोपित शिक्षक का कहना है की उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रभारी प्रधान अध्यापक जितेन्द्र भारती यूडायस का पेपर जांच करने के लिए बुलाए थे। अमित कमरे से बाहर निकलते वक्त दरवाजे पर गिर गया, जिससे उसे चोटें लगी है।
जबकि उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रभारी प्रधान अध्यापक जितेन्द्र भारती का कहना है कि लवकुश वर्मा आए और अमित की शिकायत किए। हम कक्षा में बुलाने गए तब तक वह पीछे से आकर अमित को पीटना शुरू कर दिया। इस संबध में प्रभारी एसओ पुरंदरपुर ओम प्रकाश यादव का कहना है की मामला संज्ञान में है, पीड़ित महिला तहरीर देगी तो आवश्यक कार्यवाई किया जाएगा।
जासं, आनंदनगर, महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत खालिकगढ़ के टोला सोनराडीह निवासिनी सुखराजी ने गांव के प्राथमिक विद्यालय पर नियुक्त शिक्षक लवकुश वर्मा पर आरोप लगाया कि मेरा 12 वर्षीय पुत्र अमित जिगिनहवा टोले पर स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ता है। ब्1ाुधवार को रात्रि में मेरे लड़के व शिक्षक वर्मा से मोबाईल पर कुछ कहा सुनी हुआ था जिससे नाराज होकर शिक्षक ने विद्यालय पर जाकर मेरे पुत्र की पिटाई कर दिया जिससे पुत्र घायल हो गया ।
सूचना मिलने के बाद सौ नंबर सूचना दिया। मौके पर पुलिस समेत गांव के लोग एकत्र हो गए। वर्मा लड़के की ईलाज कराने की बात कहकर फरार हो गए। आरोपित शिक्षक का कहना है की उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रभारी प्रधान अध्यापक जितेन्द्र भारती यूडायस का पेपर जांच करने के लिए बुलाए थे। अमित कमरे से बाहर निकलते वक्त दरवाजे पर गिर गया, जिससे उसे चोटें लगी है।
जबकि उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रभारी प्रधान अध्यापक जितेन्द्र भारती का कहना है कि लवकुश वर्मा आए और अमित की शिकायत किए। हम कक्षा में बुलाने गए तबतक वह पीछे से आकर अमित को पीटना शुरू कर दिया। इस संबध में प्रभारी एसओ पुरंदरपुर ओम प्रकाश यादव का कहना है की मामला संज्ञान में है, पीड़ित महिला तहरीर देगी तो आवश्यक कार्यवाई किया जाएगा।