मतदाता सूची में गड़बड़ी मिली तो नपेंगे बीएलओ: एसडीएम
नौतनवा तहसील सभागार में मंगलवार को उपजिलाधिकारी मदन कुमार की अध्यक्षता में मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे तहसील क्षेत्र के समस्त बीएलओ को जानकारी दी गई कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर तक कर दी गई है। इस अवधि के अंदर मतदाता सूची को दुरुस्त कर लें।...
महराजगंज: नौतनवा तहसील सभागार में मंगलवार को उपजिलाधिकारी मदन कुमार की अध्यक्षता में मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे तहसील क्षेत्र के समस्त बीएलओ को जानकारी दी गई कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर तक कर दी गई है। इस अवधि के अंदर मतदाता सूची को दुरुस्त कर लें। कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसडीएम मदन कुमार ने कहा कि समस्त बीएलओ अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति ईमानदारी से कार्य करें। निर्धारित अवधि के भीतर मतदाता सूची को दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी मतदाता सूची में गड़बड़ी मिली तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि 30 नवंबर तक हर हाल में मतदाता सूची को पूर्ण कर लें। साथ ही मृतकों का नाम सूची से हटा दें तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कर लें। उन्होंने बीएलओं को कड़ी हिदायत दी कि किसी भी दशा में नए मतदाताओं का नाम छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्रों पर खुली बैठक कर मतदाता सूची को सार्वजनिक करें और बूथ पर बैठ कर छूटे हुए लोगों नाम पूर्ण करें। इस दौरान तहसीलदार नरेश चंद, नायब तहसीलदार रवि कुमार ¨सह, सीडीपीओ अनीता यादव, रसीद अहमद, कृष्ण गोपाल, जीवन प्रसाद, जगदीश लाल, इशहाक अली, रमेश कुमार, राघवेंद्र कुमार, जैनुद्दीन, बृजेश यादव, शीला चौधरी, अशोक कुमार, शिवराज, विनोद पटेल, वीरेंद्र ¨सह, धनेश यादव, रामबेलास सहित कानूनगो, बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।