विद्याज्ञान स्कूल बना वालीबाल चैंपियन
रैनेसा पब्लिक स्कूल में आयोजित अंतर विद्यालय वालीबाल प्रतियोगिता में विद्याज्ञान स्कूल विजयी रहा।...
बुलंदशहर: शहर के रैनेसा पब्लिक स्कूल में आयोजित अंतर विद्यालय वालीबाल प्रतियोगिता में गुरुवार को विद्याज्ञान की टीम चैंपियन बनी। विद्याज्ञान की टीम ने रैनेसा की टीम को रोचक मुकाबले में शिकस्त दी।
बुधवार को शुरू हुई अंतर विद्यालय वालीबॉल प्रतियोगिता में जिले के 19 विद्यालयों की टीम ने भाग लिया। गुरुवार को रैनेसा व विद्याज्ञान की टीम फाइनल में पहुंची। यह मैच पांच पारियों में खेला गया। विद्याज्ञान की टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में रैनेसा की टीम को 27-29, 25-16, 28-30, 27-25, 15-10 से शिकस्त दी। इससे पहले खेले गए मैचों में वीके पब्लिक स्कूल ने संतोष इंटरनेशनल को, विद्याज्ञान ने एनआर को, रजनी स्कूल ने डीपीएस को, रैनेसा ने एसकेडी को हराया। पहले सेमीफाइनल में विद्याज्ञान ने बीके पब्लिक स्कूल को व दूसरे में रैनेसा ने रजनी स्कूल को हराया। विद्याज्ञान चैंपियन बना, वहीं रैनेसा उप विजेता रहा। जबकि बीके पब्लिक स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रशासक अभिराग गर्ग ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। विश्वास शर्मा, शिवम शर्मा, वरुण कौशिक व उप प्रधानाचार्य कुलदीप ¨सघल आदि ने भी शुभकामना दी।