बीटीसी प्रशिक्षुओं ने परीक्षा एजेंसी का पुतला फूंका
अमरोहा: बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त होने से खफा प्रशिक्षुओं ने परीक्षा एजेंसी का पुतला...
अमरोहा: बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त होने से खफा प्रशिक्षुओं ने परीक्षा एजेंसी का पुतला फूंका। उन्होंने जोरदार नारेबाजी करने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा है। कहा कि परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाना चाहिए। साथ ही पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
बुधवार को बीटीसी 2015 बैच के प्रशिक्षु कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त होने के विरोध में उन्होंने परीक्षा एजेंसी पीएनपी का पुतला फूंका। उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम गुलाबचंद को सौंपा। जिसमें कहा कि टीइटी 2018 की परीक्षा नवम्बर माह के स्थान पर दिसम्बर माह में करायी जाए ताकि वह भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकें। बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक करायी जायें। साथ ही पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच कराने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। पुतला फूंकने वालों में अनिल कुमार, अंकुर यादव, विश्वनाथ प्रताप, अंबिका ¨सह, समरीन, राधा, विनीत, फरहाना, अंजलि, रीतू, दिपिका, पूजा, अंशिका, सरस्वती, अंकिता, वर्षा, गीता, दीपक शामिल रहे।