महराजगंज : मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना जारी
महराजगंज : समान कार्य के लिए समान वेतन समेत सात सूत्रीय मांगों की पूर्ति के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना मंगलवार को भी कलेक्ट्रेट परिसर में जारी रहा। धरने के बाद जिलाध्यक्ष जमीरुन निशा ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। 1 जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने, मानदेय वृद्धि का शासनादेश जारी करने, एक माह का ग्रीष्म अवकाश, पेंशन, चिकित्सा अवकाश व 1000 रुपये वार्षिक वेतन वृद्धि की मांग की है। धरने को सत्येंद्र कुमार पटेल, अफसाना, पूनम, उमा देवी, रिंकी, संगीता देवी, अनीता, मंजू देवी, सरिता, अंजनी भारती आदि ने संबोधित किया।