खुद भी करेंगे शिक्षण, शिक्षकों को देंगे प्रशिक्षण
संतकबीर नगर: सभी बच्चों को कक्षा की न्यूनतम जानकारी देते हुए विकास की राह पर ले जाने लिए राज्य परिय...
संतकबीर नगर: सभी बच्चों को कक्षा की न्यूनतम जानकारी देते हुए विकास की राह पर ले जाने लिए राज्य परियोजना द्वारा आरंभ किए गए ग्रेडेड लर्निंग प्रशिक्षण में ब्लाक रिसोर्स पर्सन को आवश्यक जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने सभी को पहले बीस दिन एक विद्यालय का चयन कर उस पर शिक्षण करने के साथ ही शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी दी।
प्रशिक्षक अमरेश चौधरी, रीता सक्सेना, संजय प्रजापति और संजू पाल ने बताया कि हर दिन प्राथमिक विद्यालयों में दो घंटे की समय निर्धारित कर परीक्षण के बाद ग्रेड के आधार पर बच्चों को बांटकर पढ़ाया जाएगा। इसके लिए कक्षा 1 और 2 का एक पैकेज और 3 से 5 तक के लिए जांच और शिक्षण के लिए दूसरे पैकेज का निर्माण किया गया है। बीस दिन के डेमो शिक्षण में सिर्फ पूर्व और अंत का परीक्षण कर रिपोर्ट दिया जाएगा परंतु शिक्षकों द्वारा विद्यालयों पर इसका प्रयोग करने में तीन स्तर पर जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। मोबाइल ऐप के माध्यम से इसकी सूचना राज्य परियोजना को भेजी जाएगी। इस दौरान अर¨वद कुमार पांडेय, मो. असजद, विनोद कुमार गौतम, राकेश कुमार, जलालुद्दीन अंसारी, संतोष पांडेय समेत जिले के सभी ब्लाकों के चयनित रिसोर्स पर्सन शामिल रहे। शनिवार को प्रशिक्षण का समापन हुआ।