संतकबीरनगर : ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता की बनी योजना
जागरण संवाददाता, मेहदावल : पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहदावल पर बुधवार को ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता को लेकर शिक्षक संगठन पदाधिकारियों और शिक्षकों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी ने बैठक की। 15 और 16 अक्ब्टूबर को ब्लाक रैली का आयोजन किया जाना है। बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अशोक राय ने कहा कि सरकार खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने ब्लाक रैली के पूर्व न्याय पंचायत स्तर पर रैलियों का आयोजन कर लिए जाने की बात कही। प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीएसए को पत्रक देकर समाधान कराने की मांग की गइ है। पेंशन को लेकर लखनऊ में आयोजित धरने में सभी को शामिल होने के लिए उन्होने आह्वान करते हुए खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान संरक्षक गंगा प्रसाद यादव, कोषध्यक्ष कृष्णचंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश दूबे, जिला महामंत्री ओमप्रकाश यादव, मो. असजद, अर¨वद कुमार मिश्र, नियाज अहमद, अनूप सिंह, सर्वेश त्रिपाठी, सुमन कुमारी, शशिकला सिंह, सोना सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
जागरण संवाददाता, मेहदावल : पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहदावल पर बुधवार को ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता को लेकर शिक्षक संगठन पदाधिकारियों और शिक्षकों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी ने बैठक की। 15 और 16 अक्ब्टूबर को ब्लाक रैली का आयोजन किया जाना है।
बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अशोक राय ने कहा कि सरकार खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने ब्लाक रैली के पूर्व न्याय पंचायत स्तर पर रैलियों का आयोजन कर लिए जाने की बात कही। प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीएसए को पत्रक देकर समाधान कराने की मांग की गइ है। पेंशन को लेकर लखनऊ में आयोजित धरने में सभी को शामिल होने के लिए उन्होने आह्वान करते हुए खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान संरक्षक गंगा प्रसाद यादव, कोषध्यक्ष कृष्णचंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश दूबे, जिला महामंत्री ओमप्रकाश यादव, मो. असजद, अर¨वद कुमार मिश्र, नियाज अहमद, अनूप सिंह, सर्वेश त्रिपाठी, सुमन कुमारी, शशिकला सिंह, सोना सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।मेहदावल बीआरसी में बैठक करते शिक्षक