पवई विकास खंड का सच, स्नातक को दिखाया कक्षा पांच
पवई विकास खंड के ग्राम पंचायत मकसूदिया में ग्राम प्रधान की मौत के बाद स्नातक ग्राम पंचायत सदस्यों को किनारे कर आठवीं पास महिला को ग्राम प्रधान का चार्ज दे दिया गया है। यही नहीं स्नातक दो सदस्यों को ब्लाक द्वारा जारी की गई सूची में कक्षा पांच पास दिखाया गया है। यह मामला एडीएम प्रशासन नरेंद्र ¨सह दरबार पहुंचा तो उन्होंने जांच करने का निर्देश दिया है।...
जयप्रकाश निषाद, आजमगढ़
------------------
पवई विकास खंड स्थित ग्राम पंचायत मकसूदिया में ग्राम प्रधान की मौत के बाद स्नातक ग्राम पंचायत सदस्यों को दरकिनार कर आठवीं पास महिला को ग्राम प्रधान का चार्ज दे दिया गया है। यही नहीं स्नातक दो सदस्यों को ब्लाक द्वारा जारी की गई सूची में कक्षा पांच पास दिखाया गया है। यह मामला एडीएम प्रशासन नरेंद्र ¨सह के दरबार में पहुंचा तो उन्होंने जांच करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि ग्राम पंचायत मकसूदिया की प्रधान साधना यादव की बीते 28 अगस्त को आकस्मिक मौत हो गई। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत के समस्त निर्वाचित सदस्यों की शैक्षिक योग्यता की सूची विकास खंड मुख्यालय से मांगी थी। ग्राम पंचायत में कुल 15 निर्वाचित सदस्य हैं। इसमें सुशीला देवी व भारत कुमार स्नातक हैं। इसके अलावा अन्य योग्यता में नीचे हैं। ऐसे में विकास खंड कार्यालय से जो लिस्ट बनाकर भेजी गई उसमें आठवीं पास किरन यादव को शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्रथम स्थान पर रखा गया जबकि स्नातक करने वाली सुशीला व भरत को कुमार को क्रमश: सातवें व दसवें स्थान पर रखा गया। यही नहीं सूची में इनको कक्षा पांच पास दिखाया गया है और किरन को प्रधान को चार्ज दिया गया है। यह जानकारी जब सुशीला व भारत कुमार को हुई तो दोनों ने एडीएम प्रशासन के यहां शिकायत की। एडीएम ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है। ''सूची मेरे कार्यालय द्वारा बना कर दी गई है। मनोनयन की प्रक्रिया जिला मुख्यालय से की गई है। इसमें मेरी कोई संलिप्तता नहीं है।''
-डीपी यादव, खंड विकास अधिकारी पवई।