प्रयागराज : वित्तविहीन शिक्षकों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर डीआइओएस कार्यालय पर दिया धरना
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन) ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। इसमें सम्मानजनक मानदेय, सेवा नियमावली बनाने व मान्यता की धारा में संशोधन आदि मांगें शामिल हैं। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिए जा रहे मानदेय को बंद करना शिक्षकों के साथ अन्याय है। इससे शिक्षक भुखमरी की कगार पर हैं। चेतावनी दी कि यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तो 20 नवंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे। इस अवसर पर अभयराज सिंह, फूलचंद्र कनौजिया, गोविंद प्रसाद, भूर्तिया, मानसिंह, नवीन शुक्ला, महेंद्र कुमार, बुधराम यादव, अमर बहादुर, जेपी यादव, सीता आदि थे।