विद्यालयों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं जिम्मेदार
महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में व्यवस्था सुधारने के लिए शासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है।...
महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में व्यवस्था सुधारने के लिए शासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसे तभी मूर्त रूप मिलेगा जब जिम्मेदार स्वयं की जिम्मेदारियों को समझते हुए उसका अनुपालन करना सुनिश्चित कराएंगे। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
यह बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बुधवार को राजकीय जिला पुस्तकालय में घुघली व परतावल ब्लाक के एनपीआरसी की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सभी समन्वयक संबंधित न्याय पंचायत क्षेत्र में तैनात शिक्षकों व बच्चों के विद्यालयों में उपस्थिति पर विशेष नजर रखें। समय-समय पर विद्यालय में पहुंचकर व्यवस्था का भी जायजा लें।जिन विद्यालयों में रंगाई-पुताई नहीं हुई है , वहां दीपावली से पूर्व रंगाई-पुताई करना सुनिश्चित करें। खंड शिक्षा अधिकारी भी अपने स्तर से निरीक्षण करें, जहां कहीं भी शिथिलता मिले उससे संबंधित दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल तथा घुघली व परतावल के सभी एनपीआरसी मौजूद रहे।