जन जागरण अभियान के तहत निकाली गई रैली
दस्तक-3, संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शनिवार को प्राथमिक विद्यालय बयारा पर निकाली...
सिद्धार्थनगर : दस्तक-3, संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शनिवार को प्राथमिक विद्यालय बयारा पर न्याय पंचायत स्तरीय रैली का आयोजन हुआ। संकुल प्रभारी तारिक मुस्तफा की अगुवाई में निकली इस रैली को सगीर अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता संबंधित नारे के बीच रैली गांव में भ्रमण कर लोगों को साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल के सेवन करने पर जोर दिया।
संचारी रोग नियंत्रण पखवारा के तहत निकली यह रैली जब प्रमुख मार्ग पर आई, तो हर किसी के लिए आकर्षण का बन गई। हाथों में बैनर लिए स्कूल बच्चे लंबी कतार में दिखाई दिए, जो जागरूकता संबंधित तमाम नारे लगा रहे थे। रैली के माध्यम से नागरिकों को दिमागी बुखार के बारे में सतर्क रहने एवं बचाव के उपाय भी बताए गए। रैली वापस बयारा में आकर समाप्त हुई। संबोधन में संकुल प्रभारी तारिक ने कहा कि संचारी रोग के नियंत्रण के लिए आम आदमी को जागरूक होने की जरूरत है। साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल का सेवन, घरों के आसपास गंदा पानी इकट्ठा न होने, मच्छरदानी का प्रयोग आदि ¨बदुओं पर सभी से ध्यान रखने पर जोर दिया गया। प्रधानाध्यापक परवेज आलम, अमित राज ¨सह, शमसुल हुदा, दिलीप भारती, यासीन अहमद, फजलुर्रहमान, जहीर अहमद, आदित्य गुप्ता, अरूण कुमार, मोहम्मद शमी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।