विद्यालय पर उपस्थित बनाए रखें शिक्षक: बीएसए
महराजगंज:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल रविवार को नौतनवा विकास खंड के समस्त सह-समन्वयकों एवं...
महराजगंज:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल रविवार को नौतनवा विकास खंड के समस्त सह-समन्वयकों एवं संकुल प्रभारियों के साथ बरगदवा कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बैठक किया। बैठक में क्षेत्र के समस्त प्राथमिक विद्यालयों की रंगाई-पोताई व शिक्षक उपस्थित के लिए आवश्यक निर्देश दिए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल रविवार की दोपहर बरगदवा कस्बा पहुंच प्राथमिक विद्यालय में हुए निर्माण कार्य व रंगाई-पोताई का निरीक्षण कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनौवर अली को परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए निर्देश दिया। इसके बाद विकास खंड के सह-समवन्यक व संकुल प्रभारियों के साथ विद्यालय परिसर में बैठक किया। बैठक में कायाकल्प योजना में ग्राम प्रधान की सहभागिता से विद्यालय की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सहयोग लेने के लिए कहा। उन्होंने विकास खंड के समस्त प्राथमिक विद्यालयों पर शिक्षकों की सौ फीसद उपस्थित बनाए रखने को कड़े निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय भवन को शासन के निर्देशानुसार जल्द रंगाई-पोताई कराने को कहा।
इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी तारकेश्वर पांडेय, सह-समवन्यक दिनेश कुमार त्रिपाठी, मार्कंडेय त्रिपाठी, संकुल प्रभारी राघवेंद्र नाथ पांडेय, उमेश चंद मौर्य, शैलेश कुमार भारती, अनिल कुमार ¨सह, जयप्रकाश, रूपनरायन, अनुराधा रानी आदि लोग उपस्थित रहे।