गोरखपुर : शत-प्रतिशत रिजल्ट पर स्कूलों को मिलेगा पुरस्कार
जासं, गोरखपुर : ऐसे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, जिनका परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत होगा, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। बेटियों के जन्म पर उत्सव मनाया जाएगा तो जन्मदिन पर मिठाइयां बांटी जाएंगी। यही नहीं भ्रूण की जांच कराने वालों की सूचना देने वाले को भी इनाम दिया जाएगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर आयोजित बैठक में डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि विभिन्न विभागों में समन्वय बनाकर काम करना होगा। गांव-गांव लोगों को भ्रूण हत्या रोकने, बेटियों की शिक्षा और बेटियों के जन्म पर खुशी मनाने के लिए जागरूक करें। डीएम ने निर्देश दिया कि कन्या के जन्म के समय उत्सव मनाने का सांस्कृतिक कार्यक्रम चलाया जाए। हर माह में बालिकाओं के जन्म पर मिठाई, गौरव सम्मान पत्र आदि का वितरण किया जाए। कक्षा 5 से 6 में शत-प्रतिशत उत्तीर्ण का रिजल्ट देने वाले प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों को 10 हजार रुपये, 8 से 9 में शत-प्रतिशत रिजल्ट देने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 15 हजार, कक्षा 10 से 11 वालों को 20 हजार रुपये, 10वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली जिले की टॉप टेन लड़कियों को प्रमाण पत्र व पांच हजार रुपये, 12वीं की दस छात्रओं को प्रमाण पत्र एवं पांच हजार रुपये तथा उच्च शिक्षा के लिए नामांकित होने वाली टॉपर छात्र को 20 हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। बैठक में डीपीओ हेमंत सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, बीएसए आदि उपस्थित रहे।
शत-प्रतिशत रिजल्ट पर स्कूलों को मिलेगा पुरस्कार