गोरखपुर : पुरानी पेंशन की मांग को लेकर प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शाखा कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत गेट मीटिंग का भी आयोजन किया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुए राजेश श्रीवास्तव, अरविंद पांडेय व प्रमोद कुमार ने कहा कि पुराने पेंशन बहाली की मांग न्यायोचित है। केंद्र व प्रदेश सरकार तत्काल पुरानी पेंशन बहाल करे अन्यथा आंदोलन होना तय है। कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर केंद्र व राज्य कर्मचारी शिक्षक आंदोलित हो चुके हैं, अब सरकार को पेंशन देना ही होगा। पदाधिकारियों ने आठ अक्टूबर को इको गार्डेन पर कर्मचारियों से पहुंचने की अपील की। कार्यक्रम में रूपेश कुमार, अनूप कुमार, रीमा भारती, रामदास, अशोक पाठक, इजहार अली, उमेश, अरविंद सिंह, सुनील मिश्र आदि मौजूद थे।