महराजगंज : इंसेफ्लाइटिस दूर भगाने का संकल्प, दस्तक अभियान तृतीय के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, दिलाई स्वच्छता की शपथ
जागरण संवाददाता, महराजगंज: दस्तक अभियान तृतीय के तहत प्राथमिक विद्यालय मुड़िला, फरेंदा में बच्चों ने संचारी रोग के नियंत्रण के लिए जागरूकता रैली। बच्चों ने स्लोगन लिखे तख्ती हाथों में लेकर, नारा. साफ सफाई अपनाना है, बीमारी को भगाना है, अगर तेज बुखार आए, नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं, घर-घर मच्छरदानी अपनाएं, बीमारी आने से बचाएं, जन-जन ने ठाना, इंसेफ्लाइटिस दूर भगाना है, लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक ¨पकी ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि 1 से 15 वर्ष के बच्चे दिमागी बुखार से ज्यादा प्रभावित होते हैं। बच्चे साफ-सफाई और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। नियमित दिनचर्या में साफ-सफाई की आदत डालें। नाखूनों को नियमित काटें, हाथों को धुलने की आदत में शामिल करें। खुले में शौच न जाएं। शौचालय का प्रयोग करें। 1एएनएम मीरा गोस्वामी ने कहा कि गंदगी की चपेट में आने से बच्चों में बार-बार डायरिया व दस्त की समस्या बनी रहती है। बार-बार दस्त होने से बच्चो में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और वे बच्चे बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। बच्चों को सभी टीके समय पर लगवाएं। इंडिया मार्का टू हैंड पंप व 100 फीट गड़े नल का पानी प्रयोग करने या पानी को उबालकर या क्लोराइज्ड करके पीए। आस-पास के परिवेश को साफ रखें, स्वयं की सफाई पर ध्यान दें। बुखार का कोई भी रोगी मिले तो तुरंत उसे एम्ब्युलेंस से नजदीकी के अस्पताल भेजवाएं।1 इस अवसर पर सहायक अध्यापक शुभा भार्गव, शिक्षा मित्र कमलेश चौधरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिकला, सोना, सुंदरी, चंद्रावती व छात्र-छात्रएं आदि उपस्थित रहीं।दस्तक अभियान के तहत रैली निकालते बच्चे व शिक्षक ’ जागरण’>>खुले में शौच न जाएं, शौचालय का प्रयोग करें 1’बुखार होने पर मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचाएं