गोरखपुर : प्रतिदिन स्कूलों के निरीक्षण का निर्देश
जासं, गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में शिक्षा अधिकारियों की बैठक में दो टूक शब्दों में कहा कि चाहे बेसिक हो या माध्यमिक, कोई शिक्षक स्कूल समय में कार्यालय में नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निरंतर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। शहर के 79 विद्यालयों में नगर निगम साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। 22 जर्जर भवनों की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों में टाइल्स लगाए जाएं, विद्यालयों का सुंदरीकरण हो। शौचालय एवं पीने के पानी की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कीमत पर नकल नहीं होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र बनाने में पूरी पारदर्शिता रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनटांगिया गांवों में विद्यालय खोले जाएंगे। मिड डे मील योजना को बेहतर तरीके से लागू करने का निर्देश दिया। बैठक में मंडलायुक्त अमित गुप्ता व जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
दैनिक जागरण ने उठाया था जर्जर विद्यालय भवनों का मुद्दा1बेसिक शिक्षा में जर्जर भवनों का मुद्दा दैनिक जागरण में प्रमुखता से उठाया गया था। इन भवनों को लेकर समस्याएं उजागर होने के बाद लगातार इस दिशा में कदम उठाए जा रहे है। शुक्रवार मुख्यमंत्री ने भी जर्जर भवनों की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
जासं, गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में शिक्षा अधिकारियों की बैठक में दो टूक शब्दों में कहा कि चाहे बेसिक हो या माध्यमिक, कोई शिक्षक स्कूल समय में कार्यालय में नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निरंतर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। शहर के 79 विद्यालयों में नगर निगम साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। 22 जर्जर भवनों की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों में टाइल्स लगाए जाएं, विद्यालयों का सुंदरीकरण हो। शौचालय एवं पीने के पानी की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कीमत पर नकल नहीं होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र बनाने में पूरी पारदर्शिता रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनटांगिया गांवों में विद्यालय खोले जाएंगे। मिड डे मील योजना को बेहतर तरीके से लागू करने का निर्देश दिया। बैठक में मंडलायुक्त अमित गुप्ता व जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
दैनिक जागरण ने उठाया था जर्जर विद्यालय भवनों का मुद्दा1बेसिक शिक्षा में जर्जर भवनों का मुद्दा दैनिक जागरण में प्रमुखता से उठाया गया था। इन भवनों को लेकर समस्याएं उजागर होने के बाद लगातार इस दिशा में कदम उठाए जा रहे है। शुक्रवार मुख्यमंत्री ने भी जर्जर भवनों की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
उच्च शिक्षा के लिए बनेगा भवन
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय के लिए नार्मल परिसर में भवन बनाया जाएगा। पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने की हिदायत देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी दशा में छात्र-शिक्षक अनुपात गड़बड़ नहीं होना चाहिए। जहां आवश्यकता से अधिक शिक्षक हों, वहां से हटाकर कम संख्या वाले विद्यालयों पर भेजा जाए। कोई भी विद्यालय बंद नहीं होना चाहिए।