लखनऊ : सरकार के रुख से भड़के कर्मचारी हड़ताल पर अडिग
राज्य ब्यूरो, लखनऊ: हड़ताल को लेकर राज्य सरकार के ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’ के फरमान ने आंदोलित कर्मचारी-शिक्षकों को भड़का दिया है। शनिवार को सभी संगठनों की बैठक बुला कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हड़ताल और आंदोलन तो कई बार हुए लेकिन, सरकार का ऐसा दमनात्मक रुख पहले कभी सामने नहीं आया।
लोक निर्माण भवन के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में आयोजित कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की बैठक में 25 से 27 अक्टूबर तक हड़ताल के फैसले पर डटे रहने का निर्णय लिया गया।
मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि मुख्य सचिव के स्तर से मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को भेजे गए दमनात्मक निर्देश ने हड़ताल को और हवा दे दी है।
बैठक में मंच के पदाधिकारी बाबा हरदेव सिंह, दिनेश चंद शर्मा और शिवबरन सिंह यादव सहित अन्य वक्ताओं में भी राज्य सरकार के रवैये को लेकर खासा आक्रोश नजर आया।
नेताओं ने बताया कि मुख्य सचिव स्तर पर हुई वार्ता में तथ्यात्मक आधारों रखी गई नई पेंशन योजना की खामियों को शीर्ष अधिकारियों ने भी स्वीकार किया लेकिन, जवाब सकारात्मक नहीं रहा।
>>हड़ताल को लेकर बैठक में संगठनों ने दमनात्मक रुख पर जताई नाराजगी
>>कर्मचारी नेताओं ने कहा, पहले कभी नहीं रहा सरकार का ऐसा रुख