महराजगंज : मनोरंजन से छात्रओं के शिक्षण कार्य में होगा गुणात्मक सुधार
नौतनवा, महराजगंज: नगर पालिका नौतनवा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में छात्रओं को आधुनिक शिक्षा से जुड़ने के उद्देश्य से डिजिटल प्रेक्षागृह का उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षिका लीना ब्वाएड द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि लीना ब्वाएड ने कहा कि इस मिनी आडिटोरियम की स्थापना होने से सरकारी विद्यालय में शिक्षारत छात्रओं के शिक्षण कार्य मे गुणात्मक सुधार होने के साथ ही सप्ताह में एक दिन उनके मनोरंजन हेतु शिक्षात्मक कार्यक्रम को भी प्रसारित किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका नौतनवा के चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि अगर इसी तरह से हर कोई अपने-अपने स्तर से शिक्षा के प्रति सोचने लगे तो नि:संदेह नौतनवा नगर के शिक्षा व्यवस्था में अपेक्षा से अधिक प्रगति देखने को मिलेग। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुलेखा तिवारी, युवा नेता बंटी पांडेय, राजेश ब्वाएड, राधेश्याम सिंह, सरदार सहेंद्र सिंह, अजय दुबे, मनोज राना, निशा जायसवाल, दीक्षा मिश्र, राजेंद्र, पूनम मिश्र, क्षमा सिंह, शशिकला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।