महराजगंज : मतदाता सूची में गड़बड़ी मिली तो नपेंगे जिम्मेदार
जासं, लक्ष्मीपुर, महराजगंज: लक्ष्मीपुर विकास खंड सभागार में शुक्रवार की दोपहर बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक करने आए उपजिलाधिकारी नौतनवा मदन कुमार कुर्सी पर बैठने के बजाए जमीन पर ही बैठ गए। हुआ कुछ यूं कि सभागार में आयोजित बैठक में आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुर्सी के अभाव में जमीन पर ही बैठी हुई थीं। जिन्हें देखकर एसडीएम से रहा नहीं गया और वह खुद भी कुर्सी छोड़कर जमीन पर ही बैठ गए। एकरूपता की सोच रखने वाले एसडीएम की चहुंओर सराहना की जा रही है। उनका यह पहल पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। एसडीएम मदन कुमार ने बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची को दुरुस्त करें। सूची में गड़बड़ी मिली तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि अक्टूबर माह तक हर हाल में मतदाता सूची को पूर्ण कर लें। साथ ही मृतकों का नाम सूची से हटा दें तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कर लें। उन्होंने बीएलओ को कड़ी हिदायत दी कि न किसी भी दशा में नए मतदाताओं का नाम छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 10 व 24 अक्टूबर को खुली बैठक कर मतदाता सूची को सार्वजनिक करें और छुटे हुए लोगों को इस माह में रविवार के दिन बूथ पर बैठ कर नाम पूर्ण करें। बैठक के दौरान 186 बीएलओ में 20 अनुपस्थित मिले। जिनके खिलाफ एसडीएम मदन कुमार द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा दो लापरवाह सुपरवाइजरों को लापरवाही पर फटकार भी लगाई गई।