उपवास की सफलता को लेकर अटेवा को समर्थन
महराजगंज:अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा 28 अक्टूबर को सांसद आवास पर प्रस्तावित सामूहिक अवकाश कार्यक्रम...
महराजगंज:अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा 28 अक्टूबर को सांसद आवास पर प्रस्तावित सामूहिक अवकाश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न संगठनों ने मंच को समर्थन दिया है। बैठक में विभिन्न संगठनों के जिम्मेदारों ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के बाद ही उनका विरोध समाप्त होगा। अटेवा के जिलाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली कर्मचारी व शिक्षक संवर्ग की जायज मांग है। सरकार जानबूझ कर कर्मचारियों व शिक्षकों को इससे वंचित करने का कुत्सित प्रयास कर रही है। जब तक पुरानी पेंशन की व्यवस्था लागू नहीं होगी तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। महामंत्री टीपी ¨सह ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारी सांसद आवास पर प्रस्तावित उपवास कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। जगदंबा ¨सह ने कहा कि जब पांच साल के लिए चुने जाने वाले विधानसभा व लोकसभा सदस्यों को पेंशन का प्राविधान है तो लंबे समय तक सेवा देने वाले कर्मियों व शिक्षकों के लिए क्यों नहीं। अटेवा को लेखपाल संघ, राजस्व संग्रह अमीन संघ, लैब टेक्नीशियन संघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन समेत विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया है। इस दौरान मुकेश कुमार, गोपाल पटेल, महेंद्र वर्मा, शिवप्रताप ¨सह, देवेश पांडेय आदि मौजूद रहे।