बुलन्दशहर : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को दी जा रहीं छुट्टियों का शासन ने मांगा रिकार्ड
बुलंदशहर: ब्लाक स्तर पर परिषदीय स्कूलों की देखरेख की जिम्मेदारी का खंड शिक्षा अधिकारी ठीक से निर्वाह नहीं कर पा रहे हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगातार शिकायत मिलने के बाद जिले के सभी बीईओ द्वारा निर्गत की जाने वाली छुट्टियों का रिकार्ड शासन ने मांगा है। बीएसए ने सभी बीईओ को रिकार्ड देने के निर्देश जारी किए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों पर नजर रखने के लिए ब्लाक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी तैनात हैं। इनके क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में तैनात शिक्षकों को छुट्टी आदि देने का काम बीईओ यानी खंड शिक्षा अधिकारियों का होता है। शिक्षकों को छुट्टियां देने व अमान्य स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने के आरोप बीईओ पर आए दिन लगते रहते हैं। इससे संबंधित शिकायतों की मुख्यमंत्री पोर्टल पर भरमार हो गई। बीईओ कई शिक्षकों के चिकित्सीय अवकाश बिना स्वीकृत किए पूरे माह का वेतन निर्गत कर देते हैं। चिकित्सीय अवकाशों को उनकी सेवा पंजिका में अंकित तक नहीं किया जा रहा है। कई शिक्षकों के अवैतनिक अवकाश पर होने के बाद भी संबंधित शिक्षकों को उस अवधि का पूरा वेतन आहरित करा दिया है। कई शिक्षक व शिक्षिकाएं ऐसी भी हैं, जो अनियमित रूप से विद्यालय आते हैं उनके अनुपस्थित अवधि के हस्ताक्षर तक करा लिए जाते हैं। इसके चलते शासन विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा निदेशक के माध्यम से बीएसए को निर्देश जारी किए हैं। बीएसए अम्बरीष कुमार ने बताया कि जल्द ही रिकार्ड शासन को उपलब्ध कराया जाएगा।