संतकबीरनगर : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों का अभाव बना हुआ, माडल विद्यालयों में बढ़ेगी शिक्षकों की संख्या
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों का अभाव बना हुआ है। 1075 प्राथमिक व 443 उच्च प्राथमिक में शिक्षकों का अभाव बना हुआ है। नौ ब्लाक में पांच-पांच कुल 45 माडल अंग्रेजी विद्यालय चयनित किया गया गया। इन्हें संचालित करने के लिए एक प्रधानाध्यापक के साथ प्रत्येक में चार-चार शिक्षक का मानक भी पूरा कराना था। किंतु अभी तक महज 27 प्रधानाध्यापक, 64 शिक्षक है। अब यहां सुधारने के लिए शिक्षकों की तैनाती होगी। नवागत शिक्षकों व रूचि रखने वाले दक्ष शिक्षकों की तैनाती होगी। 1जिले में खलीलाबाद व मेहदावल में माडल विद्यालय चल रहा था। सत्र से पूर्व 45 अन्य विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने की बनी। तैनाती के लिए करीब दो सौ से अधिक शिक्षकों ने जोर आजमाइस किया। पहले 137 व फिर 97 ने साक्षात्कार दिया। तैनाती का ब्लाक न बदले जाने से अंतिम काउंसलिंग में महज 91 ने ही काउंसिलिंग कराई। ऐसे में मानक के तहत अंग्रेजी विद्यालय संचालित करना चुनौती बनी हुई है।
आठ माह से चल रही प्रक्रिया
परिषदीय विद्यालयों की सुधारने के लिए शासन स्तर से कार्य किए जा रहे है। निर्देश पर हर ब्लाक के पांच-पांच विद्यालय को माडल बनाकर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने का निर्णय लिया गया। खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से पांच-पांच विद्यालय चिह्नित किए। जनवरी से प्रक्रिया शुरू करके फरवरी में पद के सापेक्ष विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से आवेदन लिए गए। अभी कान्वेंट की तर्ज पर पढ़ाई नहीं शुरू हो सकी। चयनित विद्यालयों में अधिकांश में बच्चों की संख्या दहाई में ही है।’ चयनित 45 विद्यालयों को चलाने के लिए 225 शिक्षकों के तैनाती का मानक 1’ अभी तक 27 प्रधानाध्यापक, 64 शिक्षक,
शिक्षकों की रुचि कमविद्यालय बेहतर करने का प्रयास
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की संख्या कम है। अंतर जनपदीय स्थानांतरण में 151 शिक्षक गए और महज 18 आए इससे समस्या हुई। प्राथमिक विद्यालय के लिए जो नए शिक्षक आए इनमें माडल विद्यालयों में तैनाती दी जा रही है। शीघ्र ही शेष शिक्षकों की तैनाती नियमानुसार करके विद्यालय बेहतर किया जाएगा।