महराजगंज : बाल गुरुजी बने प्राथमिक विद्यालय बिरैचा के छात्र
साक्षरता अभियान
जागरण संवाददाता, घुघली, महराजगंज: प्राथमिक विद्यालय बिरैचा में पढ़ रहे छात्र-छात्रएं अब बाल गुरुजी बनकर गांव में निरक्षर लोगों को शिक्षा का ज्ञान देंगे। इन बाल गुरुदेवों को गांव में साक्षरता की दर बढ़ाने की जिम्मेदारी दिया है विद्यालय के शिक्षक डा. धनंजय मणि त्रिपाठी ने। उन्होंने कक्षा दो और कक्षा तीन में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अपने घर के आसपास या घर में रहने वाले व्यक्तियों को अक्षरज्ञान कराने की जिम्मेदारी दी है। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक छात्र को कम से कम एक निरक्षर व्यक्ति को साक्षर करने का जिम्मा सौंपा है। 1इसके तहत डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी ने अपने पास से प्रत्येक निरक्षर व्यक्ति को पढ़ाने के लिए एक साक्षरता किट’भी भेंट किया है। इस किट में हंिदूी ज्ञान के लिए वर्णमाला की एक किताब, लिखने के लिए एक कापी, पेंसिल, रबर और कटर के साथ- साथ रंगों का एक पैकेट भी भेंट किया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक यशवीर कृष्ण त्रिपाठी ने शिक्षक डा. धनंजय मणि त्रिपाठी के शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर किए जा रहे नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि डा. धनंजय मणि त्रिपाठी के इस प्रयास से गांव में साक्षरता की दर बढ़ेगी। साक्षर होने पर लोग शिक्षा का महत्व समङोंगे और अपने पल्यों को समय से और नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित होंगे। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहन ने शिक्षक डा. धनंजय मणि त्रिपाठी के द्वारा गांव में साक्षरता की दर बढ़ाने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे गांव में विकास की एक नई कहानी की शुरुआत होगी। ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने कहा कि सैकड़ों लोग गांव में अभी भी अंगूठा लगाते हैं ।’ छात्रों को मिला बाल गुरुदेव बनने का मौका1’ कक्षा तीन में पढ़ने वाले विद्यार्थी घर के आसपास रहने वालों को कराएं अक्षर ज्ञान