अपडेट..और 17 का पहाड़ा नहीं सुना सके शिक्षामित्र
मुख्य विकास अधिकारी राम¨सहासन के निरीक्षण में शिक्षा व्यवस्था की पोल एक बार फिर तब खुली जब एक शिक्षामित्र द्वारा 17 का पहाड़ा ही नहीं सुनाया जा सका। नाराज सीडीओ ने शिक्षामित्र के कार्यशाला और नवीनीकरण न करने का निर्णय लेने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फरमान सुनाया...
महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी राम¨सहासन के निरीक्षण में शिक्षा व्यवस्था की पोल एक बार फिर तब खुली जब एक शिक्षामित्र द्वारा 17 का पहाड़ा ही नहीं सुनाया जा सका। नाराज सीडीओ ने शिक्षामित्र के कार्यशाला और नवीनीकरण न करने का निर्णय लेने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फरमान सुनाया। मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में फरेंदा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बरगदवा में मीनू के मुताबिक बच्चों को भोजन नहीं दिया गया था। बच्चों को बैग अभी तक नहीं मिला। विद्यालय में काफी गंदगी पाई गई। आंगनबाड़ी केंद्र बरगदवा विद्यालय के प्रांगण में संचालित है, निरीक्षण के समय बंद पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित आंगनबाड़ी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय हरैया में प्रभारी प्रधानाध्यापक बिनीता ¨सह अनुपस्थित पाई गईं, उनका कोई अवकाश का प्रार्थना पत्र उपलब्ध नहीं था। बच्चों को एमडीएम दिया गया था, लेकिन मीनू के अनुसार नहीं था। सीडीओ ने बच्चों से पहाड़ा पूछा तो वह बता नहीं सके। इसी बीच शिक्षामित्र रामभवन तपाक से बच्चे से बोल पड़े की चार का पहाडा सुना दो, जिस पर नाराज मुख्य विकास अधिकारी उन्हीं से 17 का पहाड़ा पूछ बैठे तो इधर-उधर झांकने लगे। आंगनबाड़ी केंद्र हरैया विद्यालय के प्रांगण में स्थित है। केंद्र पर निरीक्षण के समय कार्यकर्ता सरिता अनुपस्थित रही। जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए।