रसोइयों ने डीएम दफ्तर पर दिया धरना
महराजगंज: राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के...
महराजगंज: राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। शासन-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद प्रमुख सचिव को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग दोहराई। जिलाध्यक्ष संध्या देवी ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना में एमडीएम बनाने के लिए पूरे प्रदेश में लगभग पांच लाख से ऊपर अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब असहाय व विधवा महिला, पुरुष रसोइया कार्यरत हैं। इससे प्रतिमाह मिल रहे एक हजार रुपये से ही अपने बच्चों को पालन पोषण करते हैं, परंतु इसी पद पर विभाग द्वारा हर वर्ष नियुक्ति निकाल दिए जाने व इसका चयन ग्रामीण स्तर से होने गंवई राजनीति के कारण पूर्व से कार्यरत रसोइयों को निकाल कर उसके स्थान पर अपने परिचितों को रखने का कार्य करते हैं। जिससे पूर्व से कार्यरत रसोइया बेरोजगार होकर भुखमरी के कगार पर चले जाते हैं। दूसरी तरफ 11 माह, एमडीएम बनाने का कार्य करती हैं, परंतु विभाग के तरफ से मात्र 10 माह का ही मानदेय दिया जाता है। इस व्यवस्था में सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना में रसोइया पद पर प्रति वर्ष हो रही भर्ती तत्काल बंद किया जाए, पूर्व से कार्यरत रसोइयों का ही नवीनीकरण किया जाए ताकि पूर्व से कार्यरत का रोजी रोटी बनी रहे। रसोइया नियुक्ति में शासनादेश में पाल्य अनिवार्यता व जनसंख्या समाप्त किया जाए। रसोइयों को प्रतिमाह पांच हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। दुर्घटना बीमा के साथ-साथ कोई घटना होने पर हमारे उत्तराधिकारी को हमारे स्थान पर नियुक्त किया जाए। इस दौरान जिला संरक्षक राजेंद्र प्रसाद, जिला महासचिव हेवंता देवी, मंजू देवी, रामसेवक, सरोज देवी, संतलाल आदि उपस्थित रहे।