चार हजार उर्दू टीचर की नियुक्ति बहाली की मांग
टांडा, जासं : अंजुमन तरक्की उर्दू उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी महमूदुज्जफर रहमानी ने च...
टांडा, जासं : अंजुमन तरक्की उर्दू उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी महमूदुज्जफर रहमानी ने चार हजार उर्दू टीचर की नियुक्ति को बहाल किए जाने का मुद्दा उठाया। अंजुमन तरक्की उर्दू उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी व पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष महमूदुज्जफर रहमानी ने चार हजार उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति को निरस्त करने की ¨नदा की।
2016 में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकार में चार हजार उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति दी थी। सरकार बदलने पर पाबंदी लग गई। मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। कोर्ट ने दो माह में नियुक्ति का आदेश दिया। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव ने परिषदीय स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की संख्या अधिक व उर्दू पढ़ने वालों की संख्या कम बताकर नियुक्ति निरस्त कर दी। रहमानी ने कहा कि सरकार ने फर्जी सर्वे रिपोर्ट बताकर झूठ का सहारा लिया।कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास किया,जो कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है। प्रदेश में उर्दू को दूसरी सरकारी भाषा का दर्जा हासिल है। बाद में महमूदुज्जफर रहमानी ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर चार हजार उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति को बहाल करने की मांग की।