संतकबीरनगर : आंगनबाड़ी कर्मियों ने तीसरे दिन भी दिया धरना
संतकबीर नगर: विकास भवन के समीप स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल के पास लगातार तीसरे दिन यानी बुधवार को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने धरना दिया। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने कहाकि मनरेगा के मजदूरों से भी कम मानदेय मिलना इन महिला कर्मियों का अपमान है। इन कर्मियों को राज्य कर्मी घोषित करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 18 हजार रुपये व सहायिकाओं को हर माह नौ हजार रुपये मानदेय तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समान योग्यता व समान कार्य के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बराबर प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। 1आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को योग्यता व वरीयता के आधार पर मुख्य सेविका के शत-प्रतिशत पद पर नियुक्ति देने, लंबित मानदेय का जल्द भुगतान करने, पोषाहार की आपूर्ति बंदकर इसके स्थान पर बिहार की भांति मातृ समिति के खाते में पोषाहार का पैसा भेजने, राशन वितरण आदि का सत्यापन मातृ समिति से कराने, प्राथमिक स्कूलों की भांति मई व जून में आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी ग्रीष्मकालीन अवकाश स्वीकृत करने, अन्य कर्मियों की भांति उन्हें भी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग की। इसके इतर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को प्रत्येक वर्ष में 30 दिन का चिकित्सा अवकाश मानदेय सहित देने सहित कुल 17 मांगे शामिल हैं। धरना-प्रदर्शन में मंजू सिंह, रीता सिंह, पुष्पा देवी, श्रीमती देवी, चंद्रावती देवी, मालती देवी, संतोषी देवी, सुशीला देवी,दर्शन देवी, पियारी देवी, जिपना देवी, गायत्री देवी, किसलावती, ¨बदू देवी, इंदूमती देवी, उषा देवी, मनभावती देवी, गुमानी देवी, मालती देवी, आशा, पल्लवी, रीता चौधरी, शकुंतला देवी, हिना कौसर, आशा वर्मा, शाहिदा खातून के अलावा अन्य महिला कर्मी उपस्थित रहीं।