भाषा व गणित में दक्ष हुए शिक्षक
सिद्धार्थनगर : बांसी स्थित डायट में पांच दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को भाषा व गणित विषय पढ़ाने की विधि बताई गई। गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा देने के लिए बताया जाएगा। प्रत्येक ब्लाक के चार शिक्षकों को चयनित किया गया है।
बीएसए राम ¨सह ने कहा कि प्रथम संस्था के सहयोग से इस बार परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का भाषा व गणित में दक्षता विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। मास्टर ट्रेनर्स तैयार होने के बाद ब्लाक स्तर पर सुचारु रूप से प्रशिक्षण का संचालन करेंगे। विद्यालय में प्रशिक्षित शिक्षक कार्यशाला में प्राप्त विधि का प्रयोग बच्चों पर कर सके। बच्चों का ज्ञान स्तर उनकी कक्षा के अनुरूप कर सके। प्राचार्य डायट भाष्कर दत्त मिश्र ने कहा कि डीएम के निर्देशन में बेसिक शिक्षा के बेहतरी के लिए प्रयास किया जा रहा है। प्रशिक्षक बीइओ रमेश चंद मौर्य ने कहा कि कक्षा के अनुरूप बच्चों में अधिकतम स्तर लाने के लिए गतिविधियों की सहायता लेनी होगी। शिक्षक प्रतिभा त्रिपाठी, बद्री नाथ त्रिपाठी, उमाकांत गुप्ता आदि ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान प्रवक्ता के के चतुर्वेदी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण रीतेश श्रीवास्तव, सैमसन इब्राहिम, दिनेश मिश्र, बृहस्पति पांडेय, बालजीत कुमार, अंशुमान ¨सह, शिवकुमार शुक्ला, मुस्तन आदि मौजूद रहे।