दौड़ प्रतियोगिता में रनवीर एवं लकी ने मारी बाजी
टांडा : न्याय पंचायत बड़ा गांव में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दो सौ मीटर द...
टांडा : न्याय पंचायत बड़ा गांव में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दो सौ मीटर दौड़ में रनवीर ¨सह व सौ मीटर दौड़ में लकी प्रथम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ ग्राम प्रधान जूही ¨सह ने किया। उन्होंने विजयी छात्रों को पुरुस्कृत किया। प्रतियोगिता का संचालन मोईन मियां ने किया। संकुल प्रभारी मनोज कुमार सागर, दिनेश पाल ¨सह, संजय कुमार, सुदेव शंकर, सुनील कुमार, अतर ¨सह, ज्ञानेश कुमार मिश्रा, आनंद पाल ¨सह, अंकुर दत्त आदि मौजूद रहे।
मसवासी : शनिवार दोपहर गांव रहमतगंज स्थित परिषदीय स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीआरपी राजीव चौहान एवं निर्देश लता ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। सर्वप्रथम खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया।100 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में हसनपुर उत्तरी के प्राथमिक स्कूल के बिलाल, जबकि छात्रा वर्ग में सेमरा लाड़पुर की शीतल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में मानपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के मोहम्मद खालिद, जबकि छात्रा वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय घोसीपुरा की मेहरुम ने प्रथम स्थान पाया। लंबी कूद में छात्र वर्ग में धर्मपुर उत्तरी प्राथमिक विद्यालय के रेहान, जबकि छात्रा वर्ग में घोसीपुरा प्राथमिक विद्यालय की रेहनुमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी और खो-खो में चाऊपुरा एवं यूपीएस में घोसीपुरा विजयी रहे। विजयी प्रतिभागियों को एनपीआरसी हरकेश ¨सह ने पुरुस्कारों का वितरण किया। कार्यक्रम में देवेंद्र कुमार, धर्म ¨सह, नंदकिशोर, पंकज सक्सेना, प्रताप नारायण, महेंद्र प्रताप, संजीव कुमार, क्रांति देवी, गीता ¨सह, मंजुल कुमारी, अल्का सारस्वत, सोनू रानी आदि मौजूद रहीं।