महराजगंज : सोनराडीह के सहायक अध्यापक लवकुश वर्मा को निलंबित कर दिया, घूम रहे बच्चे, तैयारी करते मिले शिक्षामित्र
महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कार्य में लापरवाही के आरोप में लक्ष्मीपुर...
महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कार्य में लापरवाही के आरोप में लक्ष्मीपुर ब्लाक अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय सोनराडीह के सहायक अध्यापक लवकुश वर्मा को निलंबित कर दिया और इनके खिलाफ अनुशासनिक जांच करने की जिम्मेदारी परतावल के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी और सप्ताह भीतर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बीएसए ने शनिवार को सदर ब्लाक अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुर बुजुर्ग का निरीक्षण किया तो सभी बच्चे खेलते मिले और सहायक अध्यापक सबाना खातून कमरे में आराम करतीं मिलीं जबकि दोनों शिक्षा मित्र टीईटी टेस्ट परीक्षा की तैयारी करते मिले। बीएसए ने बच्चों को पढ़ाने की जगह भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप में सहायक अध्यापक सबाना खातून का वेतन व दोनों शिक्षा मित्रों का मानदेय बाधित कर दिया।
प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि तीनों से स्पष्टीकरण लेकर तीन दिवस में प्रस्तुत करें। बीएसए के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय सराय खुटहा की शिक्षा मित्र सपना अनुपस्थित, सहायक अध्यापक प्रीति उपस्थित व शीतल ¨सह प्रसूतावकाश पर मिली।
बीएसए ने सपना का एक दिन का मानदेय काट दिया और सुधरने की चेतावनी दी। घुघली ब्लाक अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय वरवा खुर्द के अनुदेशक देवानंद अनुपस्थित मिले। कर्मचारियों ने बताया कि देवानंद का अवकाश आवेदन स्वीकृति के लिए एनपीआरसी पर भेजा गया है।