UPTET : ....तो टीईटी आवेदन के लिए बढ़ेगी समय सीमा, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को भेजा प्रस्ताव, एक सप्ताह का मिल सकता है मौका
एनबीटी ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने और उसे पूर्ण करने के लिए 1 सप्ताह का और मौका मिल सकता है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सोमवार को इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। पूरी उम्मीद है कि, इसे मंजूरी मिल जाएगी। क्योंकि पिछले 1 सप्ताह से सर्वर फेल होने का खामियाजा आवेदकों को उठाना पड़ रहा है। 3 दिन से एनआईसी की तकनीकी टीम समस्या को दूर करने में लगी है लेकिन उसे सोमवार देर शाम तक सफलता नहीं मिली। हालांकि नियामक कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि, मंगलवार तक स्थिति सुधरने की उम्मीद है। वहीं लगातार परेशानी झेल रहे अभ्यर्थियों ने सोमवार को नियामक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
पिछले आठ दिन से सर्वर डाउन
पिछले आठ दिनों से टीईटी वेबसाइट का सर्वर डाउन होने से अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं। अभ्यर्थियों को वन टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी न मिलने के चलते उन्हें फीस जमा करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। कुछ अभ्यर्थियों का कई बार फीस का रुपया भी खाते से कट गया है। पूरी तरह से फार्म सबमिट न होने के चलते अभ्यर्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न कर पाने से परेशान हजारों अभ्यर्थियों ने सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का घेराव किया और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने जल्द सर्वर सही करवाए जाने और आवेदन की तिथि 4 अक्टूबर से बढ़ाए जाने की भी मांग की है, जिससे सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा कर टीईटी की परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि, सर्वर में आ रही समस्या को देखते हुए टीईटी के आवेदन और उसे पूर्ण करने की तारीख एक सप्ताह बढ़ाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। टीईटी के लिए 18 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि चार अक्टूबर शाम छह बजे तक है। आवेदन शुल्क पांच अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे जबकि पूर्ण रूप से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट लेने की आखिरी तारीख छह अक्टूबर शाम छह बजे तक रखी गई है।